#Kurukshetra #TreeFallOnHur #Pehowa
कुरुक्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ है। पिहोवा में पेड़ गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण मंगलवार सुबह अरुणाय गांव की मोड़ पर बनी एक झुग्गी झोपड़ी पर पेड़ गिर गया। झोपड़ी के अंदर दो महिलाएं और 5 दिन का बच्चा सोया हुआ था। पेड़ गिरने से तीनो दब गए। वहीं आसपास के लोगों ने तुरंत पेड़ को काटकर तीनों को बाहर निकाला और हॉस्पिटल में दाखिल करवाया।